आरोप - लूट के आरोपी को पुलिस ने छोड़ा*
0
जून 05, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) 2 जून को दिनदहाड़े तमंचा अड़ाकर हुई लूट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में रखते हुए दो दिन बाद छोड़ दिया।कोतवाली की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए पीड़ित के भाई ने सीओ सहित उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र मे ग्राम पुरवा निवासी चिंतामन पुत्र जमुना प्रसाद ने बताया कि गत 2 जून को अचानक रूपए की जरूरत पड़ने पर उसका भाई रामकुमार अपनी बाइक क्रमांक यू पी 93 बी ई 1393 से मौसी के पुत्र रामलाल पुत्र दादूराम के साथ मऊ आया यहां ए टी एम् से 25 हजार रूपए निकाले व वापस गांव वाईपास रामधाम स्कूल होते हुए आ रहे थे जैसे ही हाईवे के पास आए तभी अपाचे पर सवार पुरानी बेलाई निवासी दो युवक व एक अज्ञात ने करीब 4 बजे ओवर टेक कर उसकी बाइक रोककर तमंचा तान दिया इससे पहले कि वह कुछ समझते सभी ने 25 हजार रूपए व टच मोबाइल लूटकर भाग गए।पीड़ित तुरन्त कोतवाली आए सूचना दी।चिंतामन ने आरोप लगाया की कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया व दो दिन हिरासत में रख कर छोड़ दिया।यह मामला अब तूल पकड़ रहा है।
Tags