header

बीमार किशन के परिवार को दरकार है मदद की*

 मऊरानीपुर(झांसी) मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे युवक को अचानक बीमारी ने क्या घेरा पूरा घर मात्र 6 माह में भुखमरी की कगार पर आ गया अब हाल ये है कि पत्नी व बच्चे आस पड़ोस के घरों से जो मिलता उसी से पेट की आग बुझा रहे है। वहीं बीमार युवक पैसे के अभाव में जिंदगी के दिनों की आखरी सांस के इंतजार मे चारपाई पर पड़ा है।जब इसकी खबर हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विजय चोबे को हुई तो जितनी मदद हो सकती थी अपने संगठन के द्वारा की। मुंहल्ला पर वारी पुरा निवासी किशन पुत्र जगदीश आर्य हंसी खुशी के साथ हाथ ठेला पल्लेदारी मेहनत मजदूरी कर परिवार की गृहस्थी बर्शो से चला रहा था बच्चे प्राइमरी स्कूल में पड रहे थे तो पत्नी बीड़ी बनाकर घर में सहयोग कर रही थी।अब से 6 माह पूर्व किशन की गृहस्थी पर उस समय ग्रहण लग गया जब पल्लेदारी करते समय बोझ उठाने के दौरान पेट में अचानक दर्द हुआ पैसे के अभाव में सरकारी अस्पताल में दिखाया तो डाक्टर ने दवा लिख दी जो अस्पताल से मिल गई लेकिन दर्द असहनीय हो गया तो कर्ज लेकर झांसी में दिखाया जहा जांच में लीवर व आंतो मे सूजन बताई गई उपचार के लिए दवा लिख दी जब खरीदने गया तो जेब ने जवाब दे दिया।ऐसे में दर्द के बीच किसी तरह काम करने की कोशिश की तो शरीर ही जवाब दे गया।घर की माली हालत बिगड़ी तो बच्चो का स्कूल जाना बन्द हो गया।पत्नी की हालत यह हो गई कि वह बीड़ी बनाना भूल गई और पति की सेवा में लग गई।तमाम उपचार के बाद भी किशन की हालत बिगड़ती गई अब हाल यह है कि पेट फूल जाने से उठने बैठने तक मे लाचार हो गया।जिंदगी की सांसों की उखड़ती डोर के बीच अब किशन के परिवार को जरूरत है ऐसे समाज सेवियो की जो इमदाद के नाम पर आर्थिक मदद कर सके। किशन का मोबाइल नंबर 7860491318 है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.