header

खनन माफियाओं ने खोद दी 50 किलोमीटर लंबी जलापूर्ति लाईन*

  मऊ रानीपुर(झांसी) ब्लॉक बंगरा के गांव लुहार गांव में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख मांगों को लेकर किसानों ने खोला मोर्चा 2021 का खरीफ़ का मुआवजा व बीमा क्लेम लुहार गांव में गौशाला बनाई जाए किसान सम्मान निधि रानीपुर मुख्य नहर की साइफन की मरम्मत की जाए लुहर गांव के पतरिया क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन दिए जाएं पंचायत में किसानों ने विद्युत विभाग पर अघोषित कटौती का आरोप लगाते हुए कहा इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती हो रही है जिससे बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं। किसान प्रताप सिंह यादव ने पंचायत में शासन व सिंचाई विभाग से मांग की है रानीपुर मुख्य नहर की साइफन मरम्मत कराई जाए क्योंकि यह साइफन 50 साल पुरानी है सपरार बांध से निकली यह नहर जो नदी के अंदर साइफन के द्वारा पानी गरौठा तहसील तक गया है जिसकी लंबाई लगभग 50 किलोमीटर है बालू खनन माफियाओं ने नदी से इतनी बालू निकाल ली जिससे नदी के अंदर से गई साइफन बाहर दिख रही है जिसकी टूटने की ओर लीक होने की पूरी संभावना है।शासन-प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत कराए जिससे शासन को भारी क्षति ना हो। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता नत्थू सिंह तोमर ने कहा 2021 खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाया जाए साथ में लुहर गांव में नदी किनारे गोचर भूमि पड़ी है उसमें अन्ना जानवरों के रखरखाव के लिए गौशाला बनाई जाए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तो मजबूरन ब्लॉक बंगरा का घेराव किया जाएगा । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार में सरकारी योजनाएं गांव तक पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पाता परिहार ने कहा भाजपा सरकार कह रही थी 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे लेकिन आज किसानों की आमदनी का अता पता नहीं है किसानों की खेती की लागत दुगनी हो गई महंगाई दुगनी हो गई परिहार ने कहा उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है यहां का किसान कर्जदार हो गया कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है । किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा सिंचाई विभाग विद्युत विभाग कि भ्रष्टाचारी के चलते किसान परेशान हैं किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा । पंचायत में प्रमुख रूप से प्रताप सिंह यादव ओम प्रकाश यादव धीरेंद्र सिंह यादव शंकर सिंह यादव शोभा राम अहिरवार सियाराम चंद्रगुप्त दिनकर रामेश्वर दिनकर जगन्नाथ घनश्याम डॉ राजू अहिरवार नत्थू सिंह तोमर शेखर राज बड़ोनिया हरि शंकर यादव लाल बहादुर यादव शत्रुघ्न सिंह यादव,दादा रामगोपाल यादव,किशोरी पाल राधेश्याम मिश्रा नरेंद्र राय महीपत राय मोतीलाल सिया शरण ड्राईवर रोशन तिवारी बल्लू यादव बल्लू कुशवाहा द्रगपाल सिंह  राम कुमार रैकवार सोनू राय अनिल यादव अनुज महाराज राजू कुशवाहा देवरी दिनेश यादव ईश्वरदास खंगार जगदीश अहिरवार गोविंद  अहिरवार बृजनंदन दिनकर भगवत नारायण दिनकर लखनलाल नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामचंद्र बुढिया हरिशचंद्र मिश्रा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.