header

धोर्रा की 3 हजार की दलित आबादी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर*

मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम धोर्रा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस ने विशाल किसान पंचायत करके किसानों की पीड़ा सुनी पंचायत में प्रमुख रूप से विद्युत की अघोषित कटौती बिजली आती है तो सिर्फ एक फेस आती है पेयजल की भीषण समस्या धौर्रा से लेकर इटायली तक संपर्क मार्ग बनाए जाए प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम खरीफ 2021 का मुआवजा व बीमा क्लेम प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय पेंशन कमरतोड़ महंगाई खरीफ फसल की बुवाई का समय है खाद बीज पानी की समस्याओं को लेकर पंचायत में चिंतन मंथन हुआ साथ में मुआवजा बीमा क्लेम व सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से किसानों में भारी आक्रोश देखा गया पंचायत में किसानों ने जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई पंचायत में किसानों ने लेखपालों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा हमको मुआवजा व बीमा क्लेम का लाभ नहीं मिल पाता किसानों ने कहा गांव धौर्रा की यह दलित बस्ती है जिसकी आबादी लगभग 3000 है जो सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है यहां पर गरीबों को आवास शौचालय नहीं मिल रहा है पेयजल की भीषण समस्या है आने जाने के लिए रोड की समस्या है बिजली 15-15 दिनों गायब रहती है जब आती भी है तो सिर्फ एक फेस आती है हमारी कोई नहीं सुनता चुनाव के समय नेता आते हैं बड़े-बड़े वादे करते हैं वोट मांगते हैं चुनाव जीत जाते हैं फिर दोबारा इस गांव की ओर रुख नहीं करते महिलाओं ने कहा पेयजल आपूर्ति के लिए जो गांव में टंकी बनी है उसका पानी हमारी बस्ती में नहीं आता है हम लोग बहुत परेशान हैं हमारे मोहल्ले में मंदिर के बगल में 2 साल पहले एक टंकी बनाई गई थी जो आज भी शोपीस बनकर खड़ी है उसमें कोई नल नहीं लगे ना उसमें कोई पानी की व्यवस्था है सरकार हमारे मोहल्ले में तत्काल पेयजल पानी की व्यवस्था कराएं किसानों ने एक सुर में सरकार से मांग की हमारे मोहल्ले के किसानों की लगभग सैकड़ों बीघा जमीन पानी के अभाव में असिंचित रहती है पैदावार नहीं होती है खेतों में कुए बने हैं डीजल से सिंचाई करके फसल पैदा करते हैं अब हिम्मत जवाब दे रही है डीजल ₹100 लीटर हो गया है डीजल से खेतों की सिंचाई में अब कोई परता नहीं है खेतों की लागत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और उपज के दाम नहीं बढ़ पा रहै है सरकार से हमारी मांग है कि हमारे खेतों में बिजली पहुंचाई जाए जिससे हम लोग अपने खेतों की सिंचाई करके अच्छी उपज पैदा करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ग्राम धौर्रा की दलित बस्ती में लगभग 3000 लोग रहते हैं मेहनत मजदूरी खेती किसानी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं फसलें अच्छी पैदा नहीं हो रही हैं आधे लोग दिल्ली गुजरात में मजदूरी करते हैं अगर हमें हमारे गांव में खेतों में पानी का संसाधन हो जाए तो हम लोग बाहर क्यों जाएं पंचायत में आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अगर हमें सरकारी योजनाओं का लाभ पर्याप्त बिजली खेतों की सिंचाई हेतु बिजली रोड आदि समस्याओं का निराकरण नहीं होता को धरना प्रदर्शन करेंगे जिम्मेदारों का घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी । कई वर्षो पूर्व बस्ती में मॉडल तालाब बनाया गया था जो अब कूड़ा दान बनकर रह गया है।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा ग्राम धौर्रा की दलित बस्ती  जिसमें लगभग 3000 लोग निवास करते हैं यह सरकारी योजनाओं से कोसों दूर हैं कई समस्याओं से जूझ रही ये बस्ती अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही है सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना बिजली पानी रोड आवास सम्मान निधि स्वच्छ शौचालय पेंशन जो इनका हक है वह इनको सरकार देने में पूरी तरह नाकाम हो गई है भाजपा सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास जो इस गांव में हवा हवाई साबित हो रहा है किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेश बड़ा आंदोलन करेगी जिम्मेदारों का घेराव करेगी हर हाल में किसानों को न्याय दिला कर रहेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से चेतराम बालकिशन अहिरवार मोहनलाल अहिरवार गोकुल अहिरवार दयाल अहिरवार राम दास अहिरवार मुन्नालाल रघुवर रमेश छत्रपाल अमान प्रकाश राजेंद्र रविंद्र राजा बाई दयाल नन्नाई नंदू जानकी शिवदयाल रानी अहिरवार वति रतवा बाई कालिया परशुराम नन्हे मैईया मिथिला देवी लाल कुँवर मुरलीधर चतुर्भुज अच्छे लाल अहिरवार प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया शेखर राज बडोनिया प्रकाश चंद्र रोनी सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.