header

अपर्णा ने बच्चो को कॉपी पेंसिल देकर मनाया जन्म दिनप्रगतिबिचारधारा फाउंडेशन की अनोखी पहल


झाँसी प्रगति बिचारधार फाउंडेशन की टीम मेम्बर अपर्णा यादव  ने बड़े ही अनोखे रूप से  जन्म दिवस मनाया ओर यह खास दिन बच्चो के लिए सपर्पित किया।

प्रगति बिचारधारा फाउंडेशन की टीम मेम्बर खाती बाबा निवासी अपर्णा यादव ने अपने जन्म दिवस पर आस पास रहने बाले बच्चो के साथ मनाया ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाब के तहत कॉपी पेंसिल सहित पाठ्य सामग्री भेंट की उन्होंने कहा कि आगे  वेटिया पर दो परिवारों की जिम्मेदारी रहती है ।
इस लिए लड़कियों को शिक्षित होना वहुत ही जरूरी है जिससे वह अपना ओर अपना परिवार का भविष्य बना सके हम सभी को इसी तरह उनकी शिक्षा पर जोर देते रहना चाहिए।
 उक्त आयोजन की प्रेरणा संस्था की अध्यक्ष नेहानीरज खरे के द्रारा चलाई जा रही  पहल स्कूल चलो अभियान  से मिली इस लिए आज अपने जन्म दिन पर कई    बच्चो को जागरूक करके स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया और उनको पाठ्य सामग्री भेंट कर शिक्षित करने का वीणा उठाया उक्त पहल उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चल रही है जिससे अधिक अधिक संख्या में बेटियों को शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.