header

कमरतोड़ महंगाई से खेती किसानी घाटे का सौदा बनी --शिवनारायण परिहार*


मऊ रानीपुर(झांसी )उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के ग्राम बुढ़िया में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी ग्राम बुढ़िया की हरिजन बस्ती जिसकी आबादी 1000 है यह बस्ती सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है आज पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी जिसमें किसानों ने बताया 1 वर्ष हो गए हैं आज तक गांव में सफाई कर्मी नहीं आया गंदगी का अंबार है पेयजल की भीषण समस्या है अन्ना जानवरों से फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन विगत माह पूर्व अतिवृष्टि हुई थी जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला ग्रामीण किसानों की मुख्य समस्या है सरकार गेहूं की तरह चना मटर राई की खरीद हेतु सरकारी कांटे लगाए जिससे किसान अपनी हाड़ तोड़ मेहनत से तैयार की गई फसल चना मटर राई की एमएसपी के आधार पर अपनी उपज का दाम ले सके किसानों ने पंचायत में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा हमारी उपज के दाम नहीं बढ़ पा रहे हैं सरकार प्रतिदिन डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है इससे जीना मुहाल हो चला है आज गेहूं की कटाई चालू है जिसमें डीजल लगता है और डीजल महंगा हो गया फसलों के दाम बढ़ नहीं रहे हैं किसान घाटे में जा रहा है खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना दुखद जिसमें प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय वृद्धा पेंशन सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।ग्रमीणों ने आरोप लगाया बच्चो को पोषाहार नही मिल रहा,और किसानों ने मांग की है सरकार जांच कराकर पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा बेहाल किसान है आज किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है किसान अपनी फसल चना मटर राई की फसल औने पौने दामों में बेच रहा है केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के दाम रोज बढ़ा रही है वही किसानों की फसलों का दाम नहीं बढ़ रहा है किसान टूट रहा है उपज का दाम ना मिलने से किसान कर्जदार हो रहा है कर्ज न चुका पाने की हैसियत में आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है बुंदेलखंड का किसान पलायन कर रहा है किसानों की समस्याओं को देखते हुए महंगाई कम करे सरकार किसानों की उपज का सही दाम दे अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से चिंतामन धर्मेंद्र कुमार सलीम फूलचंद अहिरवार टीकाराम मोतीलाल बैजनाथ गोविंदास विनोद हरी केसी सूरजभान हेमराज अमर सिंह गुड्डी देवी विकास जैक्सन शीमल दद्दा राजवती पप्पू घनश्याम धन्धु लखन राजेंद्र रामचरण बुढ़िया राम रतन काशीराम रामचंद्र सौरभ धरमदास रोहित हरपाल गयादीन राजवती विजय हरिकिशन अजुधी लाल अखिलेश मनोज रानू शैलेंद्र मानवेंद्र विक्की गणेश बुचे पवन मोहन भरोरी वाले प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद शंकर कुशवाहा हरीश चंद्र मिश्रा राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.