header

कोई टाइटल नहीं

  मऊरानीपुर(झांसी) मुफ्त में मुर्गा मछली न देने पर दबनग किस्म के लोग ग्रामीण मजदूर व उसकी पत्नी को न सिर्फ परेशान कर रहे है साथ ही गांव से पलायन पर विवश किए है।ग्राम चितावद निवासी सुजान पुत्र भदोले रैकवार ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह गांव में ही मजदूरी करता है इसके बाद मछली मुर्गा बेचने का धंधा करता है।आरोप लगाया कि ग्राम निवासी चार भाई जिनमें तीन हत्या आरोपी है वह उसकी दुकान से जबरन मछली मुर्गा ले जाते है पैसे नहीं देते,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्नी पर गलत नजर रखते है।मांग की कि यदि उक्त आपराधिक किस्म के लोगों पर कार्यवाही नहीं होती तो वह परिवार सहित गांव से पलायन पर विवश हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.