header

लूट एवं चोरियों का सिलसिला जारी

लूट एवं चोरियों का सिलसिला जारी

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रमपुरा में लूट एवं चोरियों का सिलसिला जारी। विगत दिनों पहले हुई लूट का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया इसके बाद एक चोरी का मामला सामने आया है। ग्राम रमपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा ट्रांसफार्मर चोरों का निशाना बन गया है चोरों ने बिना किसी दहशत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री तोड़कर ट्रांसफार्मर उतार कर ले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गोविंद शुक्ला द्वारा बताया है कि विगत रात्रि को चोरों ने अस्पताल के बाहर रखा हुआ ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया है। लूट के 2 दिन बाद ही चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखे ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना। प्रदेश सरकार का दावा है कि हमारी सरकार में लूटपाट, चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है इधर ग्राम रमपुरा में 2 दिन पहले हुई लूट का अभी खुलासा नहीं हुआ इसके तुरंत बाद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा के बाहर रखा हुआ ट्रांसफार्मर चुरा ले गए अब देखना यह है कि पुलिस चोरी किए गए ट्रांसफार्मर सहित चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल करती है या नहीं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.