ई वी एम् मे वोट डाल कर छात्र बच्चो के चेहरे खिले*
0
दिसंबर 07, 2021
मऊ रानीपुर(झांसी) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बड चड़ हिस्सा लिया व ई वी एम् मशीन से वोट डालने की प्रकिया की बारीकी से जानकारी ली।कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एव कॉलेज प्रबन्धक श्याम मनोहर जडिया प्राचार्य जितेंद्र कुमार पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवलन एवं फूलमाला पहनाकर सरस्वती वन्दना से की।इसके बाद कॉलेज के छात्र नितेंद्र यादव,रामबाबू,स्वतंत्र यादव को चुनाव पीठासीन अधिकारी बनाते हुए ई वी एम मशीन के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट, वेलेट यूनिट, वी वी पेड की विस्तृत जानकारी सभी को देते हुए मशीन से वोट डलवाकर छात्र छात्राओं को वोट डालने का अभ्यास सहज व सरल तरीके से करवाया सबसे ज्यादा उत्साह उन बच्चो में रहा जो पहली बार वोटर बने है। उक्त प्रक्रिया के तहत छात्र छात्राओं ने उपजिलाधिकारी से कई सवाल पूंछे जिसके बारे में उन्होंने सभी को समझाया व सवालों के ज़बाब दिए। कार्यक्रम में बेहद उत्साह रहा इसकी सफलता पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार पाण्डे ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कॉलेज के आचार्य शिवकुमार उपाध्याय,दीपक बादल,कुलदीप चतुर्वेदी,विपिन दुबेदी,सुजीत गंगेले,अनूप त्रिपाठी,नेहा त्रिपाठी,नमिता बाजपेई,महेंद्र सिंह,विमलेश कुमार मौजूद रहे।
Tags