header

एक सीमा तक अस्त्य बोलना अपराध नहीं*


मऊरानीपुर (झांसी )यद्यपि गोस्वामी तुलसीदास जी ने यह कहा  है कि असत्य भाषण जैसा कोई दूसरा पाप नही हैं किन्तु श्री मद्भागवतकार ने कुछ स्थान ऐसे कहे हैं जहां असत्य बोलना पाप नहीं होता।श्री शान्ति निकेतन धनुषधारी आश्रम परवारीपुरा  में कथा
कहते हुए श्री ब्रह्मचारी जी ने बताया कि अपनी  बिटिया के बिवाह के समय यदि पिता कुछ असत्य भी बोल देता है तो क्षम्य है। किसी  गाय को देखकर यदि कसाई उसके विषय में पूछता है और उस समय यदि देखने
वाला कसाई से झूठ बोलकर गाय बचालेता है तो झूठ बोलना पाप नहीं है। इसी तरह से व्यापार में,मित्रों के बीच मनोरंजन में तथा किसी से
हास्य में एक सीमा तक असत्य  बोल देना अपराध नहीं होता; क्योंकि  व्यवहार जगत में यह होता रहता है।हमारे शास्त्रों की यही विशेषता है कि इनमें परमार्थ के साथ व्यवहार जगत का भी जैसी करनी वैसी भरनी है।श्री शान्ति निकेतन धनुषधारी आश्रम परवारीपुरा   के  प्रांगण में श्रीमद्भागवत महापुराण  की कथा कहते हुए कथा व्यास श्री ब्रह्मचारी जी ने
कहा कि इस सृष्टि का  यह नियम है कि  जो जिस प्रकार का कर्म करता है, वह उसी प्रकार का  फल
प्राप्त करता है।भगवान् श्री कृष्ण जब कंस के दरवार में पहुंचे और कंस को मारने के लिए तैयार
हुए तो कंस ने भगवान्  से कहा कि कृपा कर मुझे
छोड़  दो।श्री कृष्ण ने कहा कि मैं न किसी को मारता हूॅ और न किसी को छोड़ता हूॅ।मैं तो जीव के साथ वही करता हूॅ जो उसने अपने जीवन में
किया होता है। तुमने मेरी माॅ के बाल पकड़ कर उसे रथ से नीचे फेका था ।मैं भी तुम्हारे  बाल पकड़कर तुम्हे नीचे फेंकता हूॅ अब मरना और जीना तुम्हारे  भाग्य में है।ऐसा कह भगवान्  ने कंस के बाल पकड़ कर नीचे फेंक दिया और वह मर गया।इस कार्यक्रम में  डा गदाधर त्रिपाठी, 
हरि ओम श्रीधर, ओम प्रकाश 
शर्मा,   रमेश चन्द्र दीक्षित,  राज कुमार ,विनय कुमार,अभिषेक राय,द्वारिका प्रसाद,
स्वामी  राय,,  मनीषा दीक्षित, विमला दीक्षित, सुशीला त्रिपाठी,रामदेवी कुशवाहा
 ममता त्रिपाठी, कैलाश दीक्षित , डा कृष्णा पाण्डेय ,जनार्दन मिश्र ,  फोटोग्राफर सुल्लन
सुशील पुरवार ,
सुरेन्द्र रिछारिया, दिनेश पटैरिया  ,विशाल
तिवारी,रवीन्द्र दीक्षित, शरदेन्दु सुल्लेरे,,  रमेश सोनी रोहित दुबे
दिनेश राजपूत, भइया जी सूरौठिया, आशु भारद्वाज ,,   राकेश राय ,
कालका प्रसाद भरद्वाज
 प्रभाकर  पाण्डेय, सन्तोष कुमार मिश्र
काजल द्विवेदी, किशोरी शरण अरजरिया, हरी मोहन ताम्रकार, सत्य नारायण अग्रवाल 
 रामसनेही खरे रामनारायण चतुरर्वेदी
 जय प्रकाश खरे विमला खरे
 आयुष खरे सुभाष अवस्थी मुन्नी लाल कटारे शैलेन्द्र खरे,आर, के,त्रिपाठी ऋषि दुबे,सरोज दुबे, हरीश शंकर पटैरिया ,मुरारी लाल,शरद खरे
 सन्तोष समाधिया जगदीश नारायण दीक्षित 

 राम गोपाल मोर राम लखन दुबे
 रमेश चन्द्र नामदेव तथा मध्य प्रदेश के सत्यनारायण अग्रवाल , श्रीमती लता,आरती,
राजेन्द्र अग्रवाल,श्री चुन्नी लाल गुप्ता 
 सिद्धि दुबे,ऋद्धि दुबे,पूजा त्रिपाठी ,प्रागीलाल
अहिरवार, अरविन्द  भौंड़ेले, अनिल पाठक, प्रदीप पाठक,धर्मेन्द्र रिछारिया, बबलू बेलाताल, कृष्ण गोपाल बबेले ,दृगपालसिंह सिंह, हरिश्चन्द्र तिवारी, बैजनाथ तिवारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदि।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.