header

भाजपा को भारी पड़ सकती है दमेले परिवार की उपेक्षा*

ऊरानीपुर(झांसी) मऊरानीपुर के*भाजपा को भारी पड़ सकती है दमेले परिवार की उपेक्षा*                    मऊरानीपुर(झांसी) मऊरानीपुर के दमेले परिवार का नाम बुंदेलखंड के झांसी जनपद के राजनेतिक,समाजसेवी गलियारों में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है इसमें कोई दो राय नहीं है,, स्वर्गीय लछमन दास दमेले ने जो पद चिन्ह बनाए और दो बार नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए  खुद को साबित किया और जो वजूद बनाया उनकी आने वाली पीढ़ी ने उनके नाम को  रोशन करते हुए परिवार की परम्परा को आगे बढाया।मऊ रानीपुर की राजनीति बिना द्ददा दमेले जी के कभी आगे नहीं    बडी।                                  जब जब इस परिवार की उपेक्षा या अनदेखी की गई तब तब।      दमेले परिवार ने अपने वजूद को साबित भी करके दिखाया कि उनके नाम का डंका आज भी बजता है। दददा दमेले जी के स्वर्गवासी होने पर उनके पुत्र श्री गोपाल दास दमेले ने उनकी समाजसेवी राजनेतिक पूंजी को आगे बढाया हालांकि गोपाल दास दमेले खुद राजनीति में नहीं आए पर इनके बिना नगर छेत्र की राजनीति अधूरी रही।यही वजह बनी कि जो भी राजनीति में कदम उतारने आया वह इस परिवार का आशीर्वाद लिए बिना सफल नहीं हो पाया।पर्दे के पीछे से भाजपा को हर चुनाव में नई दिशा और दशा देने में गोपाल दास बखूबी सक्रिय रहे। दमे ले परिवार की विरासत को और निखार लाने में इनके पुत्र नरेंद्र दमेले ने समाजसेवा से लेकर राजनीति के छेत्र में एक नई ऐसी इबारत लिखी जो आज राजनेतिक छितिज पर अलग आयाम रचने वाली बन गई। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो या पालिका चुनाव हो सभी में दमेले परिवार ने खुद को निर्णायक साबित किया ताजे उदाहरण में 2017 के पालिका चुनाव में सामान्य सीट से    चेयरमैन पद पर भाजपा से टिकिट एन वक्त पर काटकर पार्टी ने जो निर्णय लिया उसे जनता ने मत पेटी से निकले परिणाम मे सिरे से खारिज कर दिया। और दमेले परिवार ने खुद के वजूद को बरकरार साबित करके दिखाया भले प्रत्याशी हार गया लेकिन जो वोट मिले उसमे दमेले परिवार का योगदान अहम निर्णय का रहा दूसरे नंबर पर रहे पार्टी प्रत्याशी को 5 हजार से ज्यादा वोट मिले।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आए बिहारी लाल आर्य को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बर्ष 2019 मे लोकसभा चुनाव में मऊरानीपुर से रिकॉर्ड मत दिलवाने में रात दिन एक कर फिर वजूद जताया।नरेंद्र दमेले बचपन से ही आर एस एस के कट्टर समर्पित सिपाही रहे इनकी सक्रियता और पार्टी हित में किए गए कार्यों से समय समय पर पार्टी के तमाम पदो से नवाजा गया। दद्दा दमेले के पौत्र नरेंद्र    दमेले बचपन से आर एस एस बजरंग दल,विहिप,हिन्दू जागरण मंच मे विभिन्न पदो पर सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी रहे।भाजयुमो के जिला कोषाध्क्ष रहे।कानपुर प्रांत खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यच्छ रहे।उनकी कुशल कार्यशैली को देखते हुए तत्कालीन झांसी सांसद राजेंद्र अग्निहोत्री ने इन्हे भारतीय दूर संचार निगम समिति का सलाहकार सदस्य नामित करवाया।बर्ष 1991 मे राम जनम भूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए राम भक्तो की सेवा में तन मन धन से लगे रहे।विधानसभा,लोकसभा चुनाव के संयोजक व सह संयोजक बनाए गए। कई बार सदस्यता प्रभारी बनाए गए।बर्ष 2014 में उमाभारती के चुनाव में लोकसभा चुनाव संयोजक बनाए गए और पार्टी को शानदार जीत दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई भाजपा संगठन को खड़ा करने में अहम भूमिका देख इन्हे नगर मंडल महामंत्री, नगर उपाध्यक्ष के बाद नगर मंडल अध्यक्ष बनाया गया, कोरोना काल में जब सारे लोग घरों में दुबके पड़े थे तब नरेंद्र    दमेले ने सक्रिय भूमिका दिखाते हुए हर पीड़ित की हर संभव मदद की।हाल में ही राम जन्म भूमि निर्माण संग्रह मे पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बनाया गया।मऊ रानीपुर जिला बनाओ आंदोलन समिति अध्यछ के अलावा पूर्ण कलिक कार्यकर्ता बनाया गया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति के      जिलाध्यछ नरेंद्र दमेले ने लीक से हटकर अपनी खुद की अलग पहचान जिस तरह से आमजनता के बीच बनाई उसी का परिणाम है कि उन्हें गहोई वैश्य समाज के बुंदेलखंड छेत्रिय सभा के उपाध्यक्ष व मंडल जिला मंत्री बनाया गया उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री, मैथली शरण गुप्त चेतना समिति के सलाहकार बनाए गए।वरिष्ठ भा. ज.पा.नेता, गहोई वैश्य समाज बुंदेलखंड के उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति,समाज सेवी, सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षिक संस्थानों, संगठनों, एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े नरेन्द्र दमेले को अब प्रदेश स्तर की बड़ी उपलब्धि मिली है।अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन की ओर से प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने नरेंद्र दमेले को संगठन बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार संघी के निर्देश एव प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल की संस्तुति पर प्रदेश मंत्री व झांसी जिला का मंडल प्रभारी बनाया है इससे सर्व वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।दमेले परिवार का नाम बुंदेलखंड के झांसी जनपद के राजनेतिक,समाजसेवी गलियारों में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है इसमें कोई दो राय नहीं है,, स्वर्गीय लछमन दास दमेले ने जो पद चिन्ह बनाए और दो बार नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए  खुद को साबित किया और जो वजूद बनाया उनकी आने वाली पीढ़ी ने उनके नाम को  रोशन करते हुए परिवार की परम्परा को आगे बढाया।मऊ रानीपुर की राजनीति बिना द्ददा दमेले जी के कभी आगे नहीं    बडी।                                  जब जब इस परिवार की उपेक्षा या अनदेखी की गई तब तब।      दमेले परिवार ने अपने वजूद को साबित भी करके दिखाया कि उनके नाम का डंका आज भी बजता है। दददा दमेले जी के स्वर्गवासी होने पर उनके पुत्र श्री गोपाल दास दमेले ने उनकी समाजसेवी राजनेतिक पूंजी को आगे बढाया हालांकि गोपाल दास दमेले खुद राजनीति में नहीं आए पर इनके बिना नगर छेत्र की राजनीति अधूरी रही।यही वजह बनी कि जो भी राजनीति में कदम उतारने आया वह इस परिवार का आशीर्वाद लिए बिना सफल नहीं हो पाया।पर्दे के पीछे से भाजपा को हर चुनाव में नई दिशा और दशा देने में गोपाल दास बखूबी सक्रिय रहे। दमे ले परिवार की विरासत को और निखार लाने में इनके पुत्र नरेंद्र दमेले ने समाजसेवा से लेकर राजनीति के छेत्र में एक नई ऐसी इबारत लिखी जो आज राजनेतिक छितिज पर अलग आयाम रचने वाली बन गई। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो या पालिका चुनाव हो सभी में दमेले परिवार ने खुद को निर्णायक साबित किया ताजे उदाहरण में 2017 के पालिका चुनाव में सामान्य सीट से    चेयरमैन पद पर भाजपा से टिकिट एन वक्त पर काटकर पार्टी ने जो निर्णय लिया उसे जनता ने मत पेटी से निकले परिणाम मे सिरे से खारिज कर दिया। और दमेले परिवार ने खुद के वजूद को बरकरार साबित करके दिखाया भले प्रत्याशी हार गया लेकिन जो वोट मिले उसमे दमेले परिवार का योगदान अहम निर्णय का रहा दूसरे नंबर पर रहे पार्टी प्रत्याशी को 5 हजार से ज्यादा वोट मिले।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आए बिहारी लाल आर्य को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बर्ष 2019 मे लोकसभा चुनाव में मऊरानीपुर से रिकॉर्ड मत दिलवाने में रात दिन एक कर फिर वजूद जताया।नरेंद्र दमेले बचपन से ही आर एस एस के कट्टर समर्पित सिपाही रहे इनकी सक्रियता और पार्टी हित में किए गए कार्यों से समय समय पर पार्टी के तमाम पदो से नवाजा गया। दद्दा दमेले के पौत्र नरेंद्र    दमेले बचपन से आर एस एस बजरंग दल,विहिप,हिन्दू जागरण मंच मे विभिन्न पदो पर सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी रहे।भाजयुमो के जिला कोषाध्क्ष रहे।कानपुर प्रांत खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यच्छ रहे।उनकी कुशल कार्यशैली को देखते हुए तत्कालीन झांसी सांसद राजेंद्र अग्निहोत्री ने इन्हे भारतीय दूर संचार निगम समिति का सलाहकार सदस्य नामित करवाया।बर्ष 1991 मे राम जनम भूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए राम भक्तो की सेवा में तन मन धन से लगे रहे।विधानसभा,लोकसभा चुनाव के संयोजक व सह संयोजक बनाए गए। कई बार सदस्यता प्रभारी बनाए गए।बर्ष 2014 में उमाभारती के चुनाव में लोकसभा चुनाव संयोजक बनाए गए और पार्टी को शानदार जीत दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई भाजपा संगठन को खड़ा करने में अहम भूमिका देख इन्हे नगर मंडल महामंत्री, नगर उपाध्यक्ष के बाद नगर मंडल अध्यक्ष बनाया गया, कोरोना काल में जब सारे लोग घरों में दुबके पड़े थे तब नरेंद्र    दमेले ने सक्रिय भूमिका दिखाते हुए हर पीड़ित की हर संभव मदद की।हाल में ही राम जन्म भूमि निर्माण संग्रह मे पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बनाया गया।मऊ रानीपुर जिला बनाओ आंदोलन समिति अध्यछ के अलावा पूर्ण कलिक कार्यकर्ता बनाया गया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति के      जिलाध्यछ नरेंद्र दमेले ने लीक से हटकर अपनी खुद की अलग पहचान जिस तरह से आमजनता के बीच बनाई उसी का परिणाम है कि उन्हें गहोई वैश्य समाज के बुंदेलखंड छेत्रिय सभा के उपाध्यक्ष व मंडल जिला मंत्री बनाया गया उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री, मैथली शरण गुप्त चेतना समिति के सलाहकार बनाए गए।वरिष्ठ भा. ज.पा.नेता, गहोई वैश्य समाज बुंदेलखंड के उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण समिति,समाज सेवी, सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षिक संस्थानों, संगठनों, एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े नरेन्द्र दमेले को अब प्रदेश स्तर की बड़ी उपलब्धि मिली है।अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन की ओर से प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने नरेंद्र दमेले को संगठन बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार संघी के निर्देश एव प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल की संस्तुति पर प्रदेश मंत्री व झांसी जिला का मंडल प्रभारी बनाया है इससे सर्व वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.