header

33 माह से इस चौकी में नहीं बैठा कोई प्रभारी*

 मऊरानीपुर(झांसी) अंबेडकर तिराहे पर बर्ष 1988 में बना पुलिस सहायता केंद्र धीरे धीरे अपने मायने खोता जा रहा है।इस वाच टॉवर चौकी को यहां बनाने का उद्देश था कि आसपास शांति भंग न हो,जाम न लगे 24 घंटे लगातार बारी बारी से पुलिस कर्मियों की तैनाती से छेत्र अपराध मुक्त हो,जो भी मंडी चौकी प्रभारी तैनात हो वह सुबह शाम यहां बैठकर कानून व्यवस्था देखे लेकिन हैरत की बात यह कि इस अति महत्वपूर्ण व संवेदनशील चौकी पर आखिरी बार 28 फ़रवरी 2019 को एस आईं मंडी चौकी प्रभारी मुलायम सिंह बैठे इसके बाद के 33 माह में आज तक कोई चौकी प्रभारी से लेकर सिपाही नहीं बैठे, यह हम नहीं कह रहे यह सब यहां लटका बोर्ड बताता है। नेहरूनगर मंडी चौकी परिसर में चौकी के प्रभारी सहित सिपाहियो के रहने की व्यवस्था की गई थी लेकिन देखरेख की लापरवाही में धीरे धीरे कबाड़ खाना मे तब्दील होते कमरों में फायर बिग्रेड पुलिस टीम ने कब्जा कर साफ सफाई कर अब अपने रहने का स्थाई निवास बना लिया वहीं वाच टॉवर यानी पुलिस सहायता केंद्र की वाच आज भी लगी है लेकिन देखरेख के अभाव में शो पीस बनकर रह गई।चौकी के चारो ओर फैले कबाड़ घासफूस शराब के खाली क्वाटर नमकीन के खाली पैकेट कुछ अलग ही दासता बयान करते दिखाई देते है चौकी के दोनों ओर होर्डिंग और हाथ ठेला सहित खोखे के दुकानदारों ने कब्जा कर लिया।इस चौकी को रहस्यमय बनाने में स्टाफ का पूरा योगदान है चौकी कब खुलती है जब बन्द होती कब कौन स्टाफ बैठता है यह सब खोज का विषय है।रस्म अदायगी के नाम पर कभी कभार सिपाही या चौकी प्रभारी से लेकर अधिकारी चंद समय के लिए रुकते है और चौकी को भगवान भरोसे छोड़ कर निकल जाते है,वर्तमान में उक्त चौकी का पूरा स्टाफ धर्मशालाओं या निजी कमरे किराए से लेकर रह रहे है इससे सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि में था उन महिला पुरुष यात्रियों को होती है जो पूंछताछ के लिए भटकते रहते है।जनहित में व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश सेठ,समाजसेवी राजेंद्र राहुल, साबिर खान,पंडित दीनदयाल उपाध्याय समिति के जिला अध्यक्ष नरेंद्र दमेले,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपू मोदी सहित कई समाज सेवियो ने अंबेडकर तिराहा पुलिस वाच टॉवर सहायता चौकी की दुर्दशा को बदलने व स्थाई रूप से स्टाफ चौकी प्रभारी के बैठाने के लिए डी आईं जी झांसी मंडल के नाम दिए पत्र मे कार्यवाही की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.