header

पत्रकार समाज का सबसे बड़ा संदेश वाहक -- डॉ वीरेंद्र सि ग रि या

*पत्रकार समाज का सबसे बड़ा संदेश वाहक --  डॉ वीरेंद्र           सिगरिया*                       मऊरानीपुर(झांसी) अभी तो बाज की उड़ान बाकी है,,अभी परिंदो का इम्तिहान बाकी है,,लांघे है अभी कुछ पहाड़,,अभी सारा आसमान बाकी है, तो केसे रखूं में अपना सब्र,,अभी में हारा कहा हूं,,अभी ये जहां जीता कहा है,,अब जाकर कह दे कोई या खुदा से,,,,खोल दे लंगर मेरी कश्ती के,,,अब हम भी तूफान की जिद देखेंगे।                         आज कुछ ऐसा ही माहौल था एक गेस्ट हाउस में जहा धनतेरस के पर्व पर डाक्टर वीरेंद्र सिग़रया भसनेह ने पत्रकारों के साथ जश्न के साथ पर्व तो मनाया ही लगे हाथ पत्रकारों का सम्मान करते हुए अपने संबोधन में उमंग और उत्साह के बीच इशारे ही इशारे में साफ संकेत भी दिया कि यदि भाजपा ने उन पर भरोसा जताया तो वह डाक्टरी के पेशे के साथ विधानसभा मऊरानीपुर जो दशकों से कई रोगों से जकड़ा बीमार पड़ा घिसट रहा है उसका भी बिना किसी स्वार्थ के ऐसा उपचार करेंगे कि यहां की राजनेतिक उपेछा की शिकार जनता को राहत की ड्रिप लगा सके इसके लिए पत्रकारों की भूमिका अहम है।                 अपने सनछिपत संबोधन में कहा कि मऊरानीपुर एक अघोषित जिला बन चुका है जरूरत है इसे जिला का जामा पहनाने का यदि मोका मिला तो सबसे पहले यह सौगात जो जनता की है उसे जिला बनाकर जनता को सौंप दूंगा।कहा कि डाक्टर, वकील पत्रकार जनता के बीच सबसे ज्यादा बुद्धिजीवी वर्ग होता है।जो घर पड़ोस समाज प्रदेश और देश को नई दिशा देते है मार्ग निर्देशन करते है।मेरा पूरा भरोसा और विश्वास मीडिया से है जिसके निर्देशन में अभी तक मरीजों की जनसेवा की और अब शहर से लेकर गाव गली मजरे के आखरी छोर तक रहने वाले मजलूम,गरीबों बेबस लाचार अस हाय लोगो व आम जनता की सेवा कर सकू इसी उद्देश्य से आपके बीच आया हूं आपके विचार और संदेश जो जनता तक पहुंचेंगे वह मेरे लिए वरदान से कम नहीं होंगे।                      कहा कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को रेफर सेंटर के बदनुमा दाग से हटाकर जिला स्तरीय उच्चीकृत सेवाएं सभी मरीजों को दिलवाएंगे।                       इस मौके पर पत्रकार नरेंद्र दमेले, राजेश बिलांटिया,सुधीर जैन, मुकेश राजपूत,अरुण गुप्त,महेंद्र सोलंकी ने अपने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि अभी तक मऊरानीपुर विधानसभा को एक भी ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं मिला जो योग्य और उच्च शिक्षित व जनता का दर्द व छेत्र की समस्यायों का समाधान करने में सफल रहा हो व जनता में लोकप्रिय रहा हो ऐसे में यदि डाक्टर वीरेंद्र सिगरया जनता के बीच आते है तो छेत्र का चहमुंखी विकास सम्भव है साथ ही जनता के साथ जनता के बीच रहने वाला हो।इसके बाद पत्रकारों का सम्मान समारोह हुआ जिसमें गिरवर सिंह, लछमन सिंधी,संजीव तिवारी, रामपाल प्रजापति, भगवत मोर, रवि रठा,।मुकेश राजपूत,शैलेंद्र ध्मेनिया,अंजना यादव,नेहा श्रीवास,पुष्पेंद्र बाबा, मनीष नायक,जगदीश श्रीवास,आशीष पटेरिया, डॉ मकबूल बख्श, उमेश अहिरवार, पंकज श्रीवास,नरेंद्र भटपुरा, महेश आर्य,धर्मेंद्र परिहार, भूपेंद्र परिहार,नमन पाठक, सौरभ राजपूत, रणजीत सिंह,नरेंद्र प्रजापति, चंदू राइन,असलम अंसारी सहित मौजूद पत्रकारों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.