धूम धाम से मनाई वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती
झाँसी प्रगति विचार विचार धारा फाउंडेशन के तत्वाधान में फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे अध्यक्षता में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती केंद्रीय कार्यालय पर हुई में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक शुक्ला रहे!
उपस्थित सभी सदस्यों ने दीपांजलि जला कर उनके प्रति आस्था प्रगट की एव उनको अपने जीवन मे उतारने की बात पर बल दिया इस मौके पर
सभा को संबोधित करते हुए नेहा नीरज ने कहा कि वीराना महारानी लक्ष्मी बाई एवं इंदिरा गांधी को नमन करते हैं दोनों ही महान विभूतियों ने देश के लिए कुर्बानी दे दी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए और देश के अंदर स्वतंत्रता की ज्योति जला दी उसी प्रकार आजाद भारत में इंदिरा गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा दी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रतिष्ठा पूर्ण स्थान दिलाया!
अतिथि दीपक शुक्ला ने कहा कि उन्होंने हरित क्रांति ला कर देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया उन्होंने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया
..उषा पांडे.. ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भारत में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने इंदिरा गांधी के रूप में भारत में एक बार फिर अवतार लिया गांधी को विपक्ष के नेता अटल बिहारी बाजपेई जी ने दुर्गा की संज्ञा दी थी वह इतनी लोकप्रिय नेता थी की जनता इंडिया इज इंदिरा इंदिरा इज इंडिया के नारे लगाती थी उन्होंने अपने अंतिम भाषण में भावनात्मक रूप से कहा था कि उनका उनके खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा और उनका यह भाषण यथार्थ में बदल गया और उन्होंने देश की एकता अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण देश पर निछावर कर दिए!
पूजा पांडे सगुन पांडे तपस्या उपाध्याय डिंपल सिंह ज्योति पांडे उषा सिंह दीपक शुक्ला दिव्या शुक्ला प्रगति पूनम सिंह नेहा नीरज खरे रुद्रांश सार्थक आर्यन आदि
सभा का संचालन नेहा नीरज खरे किया आभार डिपंल सिंह ने किया