header

आगनवाड़ी सहायिका को जबरन नौकरी से बेदखल किया*

 मऊरानीपुर(झांसी) बाल विकास परियोजना मऊरानीपुर कार्यालय में किस कदर धांधली चल रही है इसकी नजीर फूलवती बनकर आईं।ग्राम रूपाधमना निवासी फूलवती पुत्री गुबुंदी नाई ने सी डी ओ को प्राथना पत्र देकर जो बताया वह हैरत कर देने वाला निकला जिस पर उन्होंने तत्काल सी डी पी ओ को तलब किया लेकिन वह मौके से नदारद मिले जिस पर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए। वहीं ए बी एस ओ को फूलवती की अंक तालिका उपलब्ध कराने के आदेश दिए।आगनवाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत फूलवती ने बताया कि वह ग्राम में ही तैनात है उसकी जन्म तिथी 10 जून 1964 है।जिसके अनुसार उसकी विभागीय सेवा के कई साल बाकी है लेकिन स्थानीय विभाग की ओर से उसे फूलवती के नाम से नोटिस देकर दो साल पहले जबरन रिटायर्ड कर दिया गया।फूलवती के अनुसार विभागीय रिकॉर्ड में उसका नाम फूलवती पत्नी हरगोविंद है लेकिन नोटिस सिर्फ उसके नाम से जारी कर नौकरी से बेदखल कर दिया गया।उसका दो साल का मानदेय भी नहीं दिया गया।फूलवती ने बताया कि अब से 5 साल पूर्व उसके मकान में आग लग जाने पर उसकी क्छा चार की अंक तालिका भी जल गई जिसमें उसकी जन्मतिथि अंकित है।बताया कि कई बार सी डी पी ओ को प्राथना पत्र देकर नौकरी व मानदेय दिलाने की गुहार लगाई लेकिन उस हर बार ऑफिस से यह कहकर निकाल दिया कि तुम्हारी नोकरी ख़तम हो चुकी है।किसी तरह गृहस्थी की गाड़ी घसीट रही फूलवती ने रोते हुए बताया कि उसकी सयानी बेटियां है जिनकी शादी करनी है लेकिन विभागीय उत्पीडन के चलते वह दरबदर की ठोकरें खाकर अपना हक मांग रही है लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुन रहा।बताया कि उसकी अंक तालिका दिलवाई जाए जिससे उसकी जन्म तिथी सही साबित हो सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.