header

कोई टाइटल नहीं

गुरसराय गौरव गैस सर्विस (एच पी गैस )बरगांय अहीर में गैस एवं अग्निशमन संबंधित जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान अरविंद यादव उपस्थित रहे।
अध्यक्षता फूलसिंह यादव ने की।
 मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत विश्व गौरव एवं राजेंद्र सिंह यादव ने किया।
 इस अवसर पर बोलते हुए  वरिष्ठ पत्रकार अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि चूहों द्वारा गैस का पाइप काट देने अथवा गर्म बर्तन गैस पाइप के पास रखने से लीकेज होने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए गैस पाइप को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी आवश्यक है ,गौरव  गैस सर्विस के संरक्षक शिशुपाल सिंह सरस ने कहा कि गैस सिलेंडर को नीचे एवं चूल्हे को ऊंचाई पर रखना चाहिए, जिससे दुर्घटना की संभावना एवं गंभीरता  कम होती है, तथा प्रत्येक 6 माह के अंदर गैस के पाइप लाइन को बदल देना चाहिए। यदि किसी कारण से गैस सिलेंडर में आग लगती है तो खाली बाल्टी को तत्काल गैस सिलेंडर के ऊपर रख देना चाहिए अथवा बालू या धूल डालकर गैस बुझा लेना चाहिए, तत्पश्चात रेगुलेटर को सिलेंडर से अलग कर देना चाहिए।
 गोष्ठी में बोलते हुए  डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने कहा कि आज के समय में गैस अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। प्रधानमंत्री ने  उज्ज्वला योजना चलाकर निशुल्क गैस सिलेंडरों का वितरण किया जिससे कई परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसके अतिरिक्त श्री नारायण यादव देवेंद्र यादव, कैलाश नारायण पुजारी, राम कुमार राजोरिया, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर पत्रकार अखिलेश तिवारी , कौशल किशोर , राजेश अग्रवाल , सुरेंद्र उर्फ लला, जगत सिंह ,अच्छे लाल पाल, गोविंद सिंह, श्याम सुंदर, राम नरेश यादव, संजीव पाल, केशव प्रसाद बाबा जी ,प्रमोद शर्मा ,गोविंद सिंह, सौबीर यादव, जय कुमार पचौरी, प्रेम नारायन लला, रामेश्वर पाल, चंदन,अंकित,  आरिफ, छोटू,मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संचालन डॉ सुकदेव व्यास ने किया।अंत मे सभी के प्रति आभार व्यक्त विश्व गौरव ने किया।

गुरसरांय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.