header

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंप कर किया सम्मानित

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंप कर किया सम्मानित

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
          
साकार हुआ सपना, घर हुआ अपना।


गरौठा झांसी।। आज दिनांक 5/10/ 2021 को नगर पंचायत गरौठा में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बृजकिशोर मिश्रा वरिष्ठ लिपिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों की चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंप कर लाभार्थियों को किया सम्मानित।वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष हम्मीर सिंह निरंजन ने गरीबों को प्रमाण पत्र एवं चाबी देते हुए कहा है कि सरकार व समाज मिलेंगे तो विकास कई गुना बढे़गा जिससे गरीबों को पक्की छत एवं पात्रों को योजनाओं का लाभ निष्पक्षता व पारदर्शिता से मिलेगा। वहीं अनुरुद्ध पटेल ने बताया कि कस्बा गरौठा में अब तक कुल 1223 आवास स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 315 आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हम्मीर सिंह निरंजन एवं बृजकिशोर मिश्रा वरिष्ठ लिपिक सहित कस्बा के लोगों ने अनुरूद्ध पटेल जेई द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ने शारदा प्रसाद गुप्ता, पुक्खन देवी, जसोदा देवी, आसमा बानो, स्नेहा, मालती देवी, गुड्डी देवी, अभिलाषा, प्रगति, बूंदा देवी, मिथिला देवी, मलखान, सुनीता, कैलाश नारायण, गौरी शंकर, कुसमा, उमेश, विक्रम पटेल, अनीता एवं मालती आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह निरंजन, बृजकिशोर मिश्रा वरिष्ठ लिपिक, प्रेम नारायण लिपिक, अविनाश सिंह अनुरुद्ध पटेल जेई, कृपाराम यादव, मानवेंद्र सिंह, दीवान खां, पीर खां, अन्नू भास्कर,राजाराम कुशवाहा,संजय कुमार सहित कस्बा के कई लोग मौजूद रहे।

----------------------------------
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.