header

रामलीला मैदान में स्मृति शेष रमेश यादव दादू की पुण्य स्मृति में भजन संध्या एवं लोकगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ

समथर (झांसी)  समथर नगर के अग्गा बाजार स्थित रामलीला मैदान में स्मृति शेष रमेश यादव दादू की पुण्य स्मृति में भजन संध्या एवं लोकगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री रामयश प्रचारक मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन महाराजा रणजीत सिंह जूदेव एवं पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम संयोजक इंद्रजीत सिंह यादव इंदू ने आयोजक कमेटी की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अपने संक्षिप्त उद्बोधन में दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है । सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को समरसता का संदेश प्राप्त होता है साथ ही लोक विधाएं जीवंत बनी रहती हैं । उन्होंने स्मृतिशेष रमेश दादू के व्यक्तित्व की स्मृतियों की चर्चा करते हुए उनके साहित्य और संगीत प्रेम को याद किया । आगंतुक बुंदेली लोकगीत कलाकार जयसिंह राजा एवं रामदेवी मासूम ने लोकगीतों के गायन से देर रात तक समां बांधे रखा । उनके द्वारा गाए गए गीत सबके दिलों में दादू राज कर रहे हैं,कोरी है कागज चली ना कलम ,जबसे हो गई शादी मोरी एवं तिरछी तकन बान गोरी मोपे ना चलाओ आदि पर कलाकारों ने खूब बाहबाही लूटी । लोकगीतों के बीच श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर जमकर तालियां बजाईं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत मौठ अनिरुद्ध यादव, नगर पालिका परिषद समथर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाईजी, संतोष तिवारी, लशगरी महंत ,मौजूद रहे । इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह यादव, पपलू सीरोठिया ,पप्पन नगाइच, बलवान सिंह यादव, प्रज्वल यादव, इंद्रजीत सिंह यादव,भरत शरण मोनू नगाइच, विशाल ,मोहित दांगी,प्रदीप ,आकाश, राजा खान ,संजय, मोहित उदैनिया, सागर दुबे, अंकित यादव, प्रखर नगाइच सहित सैंकड़ों गणमान्य मौजूद रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.