गुरसरांय मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत आज खेर इण्टर कॉलेज एवं अभिनव विद्यालय कुरैठा में छात्र छात्राओं को अग्नि शमन के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
अग्नि शमन में फायर सर्विस टीम के प्रभारी जगदीश प्रसाद एवं फायरमैन रामकृष्ण द्वारा बच्चों को बताया गया कि यदि किसी कारण आपदा आती है तो उससे कैसे बचा जा सकता है।उन्होंने विभिन्न उपायों से आपदा से निपटने के तरीके बताए।कहा कि विशेष परिस्थिति में घबराएं नहीं उससे बचने के उपाय आने चाहिए।
संचालन प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने किया।
इस मौके पर जगमोहन समेले, संतोष वर्मा, लाखन सिंह यादव,जनक सिंह यादव,बशीर खान,जितेंद्र पटेल,कामलापत उपाध्याय,अजय सिन्हा, रसिक शिरोमणि शर्मा, इंद्रभूषण द्विवेदी, अशोक पटेल,पुष्पेन्द्र वर्मा, राकेश तिवारी,शैलेश गिरी,रामअवतार,दुर्गा प्रसाद,राजेन्द्र, कुलदीप,प्रवीण सिरोही,रवि सेन कन्हैया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सोम मिश्रा