विशाल यज्ञ के संचालन हेतु आएगी हरिद्वार से विद्वान टोली गुरसराय झांसी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की नगर गुरसराय में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा गोष्टी उप जॉन समन्वयक सुखवासी वानप्रस्थ एवं युग निर्माण समन्वयक देशबंधु तिवारी के सानिध्य में राजेंद्र कुमार बिलैया के निवास पर संपन्न हुई गोष्टी में गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने अवगत कराया की नगर गुरसराय में 51 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां नगर गुरसराय के परिजन एवं आसपास क्षेत्र के परिजनों ने प्रारंभ कर दी है उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही शांतिकुंज हरिद्वार से शुभ तारीख मिल जाएगी सभी को अवगत कराया जाएगा उन्होंने आगे बताया यज्ञ के संचालन हेतु शांतिकुंज हरिद्वार से परम विद्वान पधारेंगे साथ में ही युग निर्माण की विशेष संगीत टोली भी आएगी जो युग संगीत प्रस्तुत करेगी उन्होंने आगे बताया यज्ञ की सफलता हेतु साधना के लिए संकल्प पत्र गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा घर घर पर जाकर भरवाना शुरू कर दिए हैं उन्होंने आगे बताया यज्ञ में 251 जोड़ा बैठेंगे यज्ञ में सभी लोग आहुतियां प्रदान करेंगे यज्ञ में रोजाना पांच पालिया होंगी शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान गुर्जरों द्वारा संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे 51 कुंडी यज्ञ होने से हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा एवं लोगों के मन में धार्मिक प्रवृत्ति उभर कर सामने आएगी वही लोग देश के और समाज के काम निस्वार्थ भाव से करने में सहायक होंगे उन्होंने सभी नगरवासी एवं क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि आज से ही यज्ञ की सफलता के लिए जिसके पास जितना समय हो गायत्री महामंत्र का जाप शुरू कर दें क्योंकि यही हमारे साथ जाना है गोष्टी को वानप्रस्थ जी ने एवं देशबंधु तिवारी जी ने संबोधित करते हुए कहा पूरा वातावरण गायत्री मयहोगा आगे कहां यज्ञ से हमारे बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे यज्ञ का मुख्य उद्देश्य मनुष्य के अंदर देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग का अवतरण है गोष्टी में वरिष्ठ परिजन शंकरलाल नामदेव साधक रमेश चंद्र सोनी चंद्रभान साहू प्रमोद वर्मा अध्यापक राम कुमार कुशवाहा घनश्याम नापित मास्टर अल ख शर्मा रज्जू बिलैया परमानंद कुशवाहा किशोरी विश्वकर्मा अशोक अग्रवाल सुभद्रा विश्वकर्मा लालजी खरे नरोत्तम अग्रवाल हरिओम अग्रवाल लक्ष्मीपाटकर अंकित साहू किशोरी नामदेव राजू झा दीनदयाल वर्मा हरदयाल वर्मा कमोद राजेश भारती भगवत नगरिया भगवती चरण वर्मा ओम प्रकाश सोनी अर्चना मोहिनी बिलैया कुंतला देवी सरस्वती देवी आदि लोग उपस्थित रहे
गुरसरांय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट