header

गुरसराय महोत्सव को लेकर हुई बैठक 20 नम्बर से होंगे सुबह और शाम आयोजन


बुंदेखखण्डी कार्यक्रमों को देंगे बढाबा

दशहरा मिलन की बैठक में लिया निर्णय


गुरसराय झांसी 

सामाजिक संस्था नव युवा चेतना क्लव के तत्वाधान में दशहरा मिलन एव गुरसराय महोत्सव को लेकर एक बैठक की जिसमे संस्था के संरक्षक एव पदाधिकारी ,सदस्य गण उपस्थित रहे । वैठक में आगामी कार्यकम की रुप रेखा पर चर्चा हुई 

नव युवा चेतना क्लब की बैठक केंद्रीय कार्यालय में सपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश पिपरैया ने की एव मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष  प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि अशोक सेन, जय प्रकाश वरसैंया,गोविंद सिसोदिया रहे,
बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों को  संस्था के संस्थापक समीर जैन ,अध्य्क्ष रवि मोदी, ने पान ,मिष्टान खिलाकर दशहरे की शुभकामनाएं दी और बताया कि आगामी 20 नम्बर से गुरसराय महोत्सव कराए जाने का निर्णय लिया गया है जो 24 नम्बर तक होगा इसमें बुंदेखखण्डी संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रम  को बढाबा दिया जाएगा महोत्सव में सुबह कब्बडी, मैराथन दौड़, रांगोली, मेहदी ,सामान्य ज्ञान ,खो खो,मोनिया चाचर ,नारे सुआटा,आदि  प्रतियोगिता होगी ,तो शाम को भजन संध्या,कब्बाली,कबि सम्मेलन,ख्याल,आदि आयोजन होंगे जिसके लिए अगल अगल टीम गठित कर जिम्मेदारी सोपी गयी है आयोजन के दौरान कोविड नियमो का पूरा पालन किया जायेगा क्लब के अध्यक्ष रवि मोदी ने बताया कि जल्द ही समस्त आयोजनों की तारीख की घोषण कर दी जाएगी आयोजन का उद्देश्य नगर व क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभागियों को मंच दिया जाएगा जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आ सके मेला के साथ ही एक तरफ कार्यक्रम चलेंगे तो दूसरी तरफ लोगो के मनोरंजन के लिए झूले, प्रर्दशनी,एव बुंदलखण्ड खण्ड में निर्मित सामानों का प्रदर्शन किया जाएगा
वही मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष  प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव ने कहा नगर में हो रहे इस भव्य आयोजन में समस्त नगर वासियों की भगीदारी होनी चाहिए ऐसे आयोजन होने से वच्चों  को अपने अंदर की क्षमता दिखाने का अच्छा अवसर मिलता है कार्यकम कीअध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अखलेश पिपरैया ने कहा कि गुरसराय महोत्सव होने मेंआ होने वाले कार्यक्रमों में बुंदेखखण्डी खेलो को बढाबा मिलना चाहिए जिससे  खो रही परम्परा जीवित रह सके और यह नगर के लिए वहुत ही गौरब की बात है कि महोत्सव में एक साथ खेल प्रतियोगिता के साथ साथ संस्कृति आयोजन देखने को मिलेंगे वही विशिष्ट अतिथि अशोक सेन, जय प्रकाश वरसैंया,गोविंद सिसोदिया, शिशु पाल सिंह सरस अखिलेश तिवारी,वेद दुवेदी कौशल किशोर,आंकित सेंगर आदि में भी अपने अपने विचार प्रगट कर किये
इस अवसर पर समीर जैन ,रवि मोदी,सन्दीप श्रीवास्तव, संज्जू सोनी,नीरज पटेल,गोरे लाल,प्रदीप खरे,कुलदीप खरे,फारुख खान,सलिल जैन, लकी सेंगर,अश्विनी पस्तोर, मौसम खान,जेजे मिश्रा, अख्खू अपाचे,सन्दीप अग्रवाल, सुनील पटवा के अलाबा आशिब अंसारी, शरद जैन, ब्रजेश पाठक, अखिलेश अक्कू, कपिल कोठारी, शैलेन्द्र महते
आदि मौजूद रहे संचालन समीर जैन ने किया एव सभी का आभार व्यक्त रवि मोदी ने किया

गुरसरांय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.