header

डेंगू मलेरिया टाईफाइड जैसी घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं कस्वा के लोग प्रशासन मौन

डेंगू मलेरिया टाईफाइड जैसी घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं कस्वा के लोग प्रशासन मौन

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झाँसी।। आदर्श नगर पंचायत गरौठा की सड़कें हुई कीचड़ एवं गड्ढों में तब्दील कीचड़ एवं जलभराव से हो रही है डेंगू मलेरिया टाईफाइड जैसी घातक बीमारियां नगर के लोगों को करना पड़ रहा है बीमारियों का सामना गरौठा कस्वा के मैन बाजार से गुजरने वाली रास्ता मंडी रोड तक बहुत ही बुरी तरह से गड्ढे एवं कीचड़ में तब्दील हो गई है। बारिश के समय सड़क पर जगह जगह जलभराव हो जाता है इसी तरह गरौठा में कई जगह रोड उखड़े हुए हैं। जिससे नगर के लोगों को परेशानी का सामना करते हनुमानगढ़ी के पास लगने वाले सप्ताहिक बाजार मंगलवार को सब्जी खरीदने के लिए जाना पड़ता है। वहीं कस्वा के लोगों ने बताया है कि इसी रास्ते सेे छात्र, छात्रायें पढ़ने के लिए काॅलेज जाते हैं तथा इसी रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र होने के कारण इलाज के लिए लोगों को कीचड़ एवं गड्ढों से होकर जाना पड़ता है जिससे कई बार बच्चे एवं बूढ़े गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
एक तरफ शासन की मंशा है कि सड़कें गड्ढा मुक्त की जायें लेकिन दूसरी ओर प्रशासन के कुछ आला अधिकारी शासन द्वारा दिए गये आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां वहीं शासन प्रशासन डेंगू मलेरिया टाईफाइड जैसी घातक बीमारियों से निजात पाने के लिए निरंतर कोशिश कर रहा है कि लोग बीमार न हों तथा कहीं पर भी कीचड़ जलभराव एवं गंदगी न हो लेकिन गरौठा प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.