header

राधा कृष्ण मंदिर खरका में ठाकुर को कराया जल बिहार

ककरवई-झांसी समीपवर्ती ग्राम खरका मैं प्राचीन राधाकृष्ण  मंदिर पर भगवान का जलबिहार निकाला गया। राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर से भगवान राधा कृष्ण को बिमान मैं बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर गाँव में जगह जगह गांव बालों ने पूजा अर्चना की सभी भक्त जन उनको बिहार कराने नदी पर ले गए। कोविड 19 को देखते हुए इस बर्ष भी छोटे रूप मे भगवान का जलविहार निकाला गया जिसमें कोबिड नियमों का पालन करते हुए भगवान का गांव मे भ्रमण कराया गया मंदिर के महंत पं  रामस्वरूपबिदुआ द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बिधि बिधान से नदी के तट पर गंगा मईया की आरती व राधा कृष्ण भगवान  पूजा अर्चना की गई इसके बाद मौजूदभक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानपति आत्माराम यादव, पूर्व प्रधान सुनीलखटीक,  रविशंकरविदुआ, हाकिमबिदुआ, शिवकुमारबिदुआ, अमरसिह यादव, भारतसिंह बुंदेला, अरबिन्र्द बुंदेला, श्यामसिहंयादव, योगेंद्र राजा, क्षत्रपाल राजा,  बबलू नायक, राकेशगुप्ता, लल्लू कुशवाहा सहित कई अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.