header

स्टेकराड में बह रहे हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बकरी की हुई मौत

ककरवई-झांसी समीपवर्ती ग्राम सिया मैं विद्युत करंट की चपेट में आने से बकरी की हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार सिया निवासी अंगूरी पत्नी कल्लू ने उप जिलाधिकारी गरौठा को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के पास लगे विद्युत खंभे की स्टिक राड में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी शिकायत उसने कई बार लाइनमैन से भी की थी। विद्युत करंट से बचाव के लिए उसने स्टेकराड के चारों ओर धाकड़ लगा दिए थे, जो गांव के ही निवासी गजाधर ने जबरन हटा दिए। हाई वोल्टेज करंट के संपर्क में आने से मेरी बकरी की मौके पर ही मौत हो गई मेरे द्वारा इसकी सूचना डायल 112 सहित विभागीय लाइनमैन को दी व बकरी का पोस्टमार्टम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरौठा के द्वारा करवाया प्रार्थिया द्वारा मृतक बकरी का मुआवजा विद्युत विभाग से दिलाए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.