header

साधन सहकारी समिति लिमिटेड ढिपकई में खाद न मिलने से किसान परेशान



गरौठा (झांसी) । गरौठा तहसील अंतर्गत संचालित साधन सहकारी समिति लिमिटेड ढिपकई में खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। बता दें कि इस समय किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसल मूंगफली, उड़द आदि बोई हुई है। फसल में छिड़काव के लिए किसानों को अभी यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है। लेकिन साधन सहकारी समिति लिमटेड ढिपकई में तैनात कर्मचारियों की उदासीनता के चलते यहां पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे उक्त साधन सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़े कई गाँवो के किसानों को रोज यहाँ पर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, इसके बाबजूद भी उन्हे खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है । 
ग्राम मोतीकटरा निवासी संपत देवी पत्नी महीपत सिंह ने बताया कि वह केसीसी कार्ड धारक है और यूरिया खाद के अभाव में उसकी खरीफ की फसल नष्ट होने की कगार पर है, कई बार चक्कर काटने के बाद भी उसे अभी तक खाद नही मिल सका है। किसानों ने बताया सोसायटी पर तैनात सचिव हमेशा नदारत रहते है। साधन सहकारी समिति लिमिटेड ढिपकई से जुड़े ग्राम शंकरगढ़, मोतीकटरा,रमपुरा, सुजानपुरा, निपान, बरारू आदि गांवों के किसानों ने शीघ्र ही खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.