* दमेले कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न*
मऊरानीपुर।
शासन के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम श्री लक्ष्मण दास दमेले इण्टर कॉलेज में संस्था प्रबन्धक नरेन्द्र दमेले के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने छात्रों को बताया कि सड़क पर चलते समय स्पीड ट्रैफिक साइन का ज्ञान बहुत ही आवश्यक है। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा लागू ₹25000 की राहवीर योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी जिसमें किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले राहगीर को यह राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने कहा बाइक राइडर अथवा फोरव्हील ड्राइवर के लिये भावी स्थिति का पूर्वानुमान, सड़क की कण्डीशन और गति का तालमेल रखना एवं सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
अन्य वक्तागणों में लेफ्टिनेण्ट सन्तोष कुमार गुप्ता, डॉ0 संजीव कुमार सेन, बालकिशुन कुशवाहा, बृजेश कौशिक, मंजू गौतम ने छात्रों को यातायात नियम सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष जगमोहन भोंडेले, बाबूराम गौतम, निर्मला भारती, शिव कुमार खरे, रघुराई राम, अरुण कुमार पाठक, नवीन कुमार, विनोद कुमारी अग्निहोत्री, बृजेश कौशिक, बालकृष्ण वर्मा, अशोक कुमार खरे, नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार वर्मा, लवलेश कुमार, सुरेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, बालकृष्ण कुशवाहा, विजय कुमार नामदेव, महेंद्र सिंह यादव, रामप्रकाश गुप्ता, तकनीकी प्रभारी जय सिंह, दीपक अग्रवाल, सुनील राय, रामप्रताप सिंह, संदीप सक्सेना, लकी गुप्ता, शिवम राजपूत, प्रियंका भूषण, डॉ हरकिशुन, अक्षय रावत, सोमिता सेन, सुशील पांचाल, मंजू गौतम, मुकेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार गुप्ता, शिवम राजपूत, शिक्षक प्रियांक पहारिया, सत्येंद्र गुप्ता, शिवम शर्मा, रामविलास, कैलाश, अशोक सोनी, आशीष कुमार वर्मा, कृष्णा वर्मा, पारासर, ओंकार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रशान्त, राजेन्द्र कुमार, भुवनेश कुमार सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को डॉ0 एच0के0 राजपाल ने कोर्डिनेट किया।