header

विवाहिता ससुराल से लापता,,भाई ने जताई अनहोनी की आशंका*

 मऊरानीपुर(झांसी) बहिन के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे भाई ने कार्यवाही व सहायता की मांग की है।ग्राम गोना थाना नाराहट जिला ललितपुर निवासी घासी पुत्र घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि उसने अपनी बहिन क्रांति की शादी छह वर्ष पूर्व मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी से की थी जिससे एक बच्चा हुआ।बहनोई पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बहिन का आर्थिक शारीरिक मानसिक शोषण किया गया।शराब के नशे में जानवरों की तरह बेरहमी से मारा गया।बहनोई हर बार हत्या की धमकी देता रहा।कई बार पंचायतें हुई लेकिन बहनोई की आदतों में कोई बदलाव नहीं आया।आरोप लगाया कि गत 26 जून की रात उसकी बहिन क्रांति के साथ मारपीट की गई।जिस पर उसने गत रोज सुबह मायके भाई को फोन लगाया कि उसे तुरंत बच्चे सहित लिवा ले जाओ वर्ना मेरी लाश मिलेगी।दोपहर 12 बजे के बाद से क्रांति का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।बहिन के साथ अनहोनी की आशंका के तहत वह परिजन सहित आज बाइक से भीगता हुआ पृथ्वीपुर पहुंचा। जहां उसे ससुराल वालों ने उल्टे पैर वापस कर दिया।इस पर वह कोतवाली आया व पुलिस सहायता मांगते हुए कहा कि उसे उसकी बहिन जिंदा सकुशल वापस दिलवाई जाए यदि ऐसा नहीं तो फिर बताया जाए कि उसकी बहिन सुसराल से आखिर कहा लापता हो गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.