header

जवाबी कव्वाली के साथ दो दिवसीय उर्स का समापन

कटेरा (झाँसी) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेरा, कचनेव के मध्य कगर गांव स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक खाँद वाले सैयद बाबा की दरगाह पर महफिले शमा के आयोजन के साथ दो दिवसीय उर्स संपन्न हो गया। कटेरा-कचनेव समेत आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में आए जायरीनों ने यहां चादरपोशी की और मजार पर मत्था टेकर मन्नतें मांगी।
रात में आयोजित महफिले शमा में मोहतरमा साहिन सवा चिश्ती बिहार व आरिफ नाजा मुंबई के बीच जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ। दोनों ने एक से बढ़कर एक नात, हम्द व गजल प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उर्स कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि आर बी सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस, अहमद खां प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस, दीपू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस, रामचंद्र पटेल सहित अन्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आर बी सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा की उर्स कार्यक्रम स्थल बुन्देखण्ड में  हिन्दू-मुस्लिम एकता प्रतीक कहा जाने वाला स्थान है। जहाँ एक तरफ माता रानी का दरबार है। वहीं दूसरी तरफ बाबा की मजार है। यह स्थान हिन्दू-मुस्लिम भाइयों के लिए आस्था का केंद्र है। जहां लोगों की मुरादें पूरी होती हैं। इस मजार पर मन्नत मांगने हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मावलंबी पूरे जिले से पहुंचते हैं।
इस अवसर पर मधुकर शाह बुन्देला चैयरमेन कटेरा, संजय खरे, आर के अहिरवार, कुलदीप पाठक, पुष्पेंद्र सिंह तेजपुरा, शौकत अली बम्होरी सुहागी, बल्लन खरे कचनेव, इदरीश खान मऊरानीपुर, वहीद खान बम्होरी सुहागी, प्रताप सिंह कचनेव, मनमोहन गुप्ता कचनेव, सलीम खान कचनेव, दुर्गा प्रसाद कचनेव, सानू खान कचनेव, हबीब खान, देवेन्द्र यादव, शेरखान, इदरीश खान कटेरा, परवेज खान कटेरा, विनोद पार्षद कटेरा, इमरान खान कटेरा, इश्हाक खान कटेरा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.