header

सैयद बाबा के उर्स में कब्बालो ने बंधा समा उर्स मुबारक का हुआ आगाज

कटेरा (झाँसी) हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह खाँद वाले सैयद बाबा की दरगाह पर होने वाले दो दिवसीय उर्स का आगाज बुधवार की शाम को शुरू हुआ।
दो वर्ष के बाद कोरोना काल खत्म होने के बाद खाँद वाले बाबा सैयद की मजार पर इस वर्ष तकरीर, महफिल ए कब्बाली का कार्यक्रम हुआ। 
उर्स के पहले सैयद बाबा की मजार पर चादर पेश की गई।
इस मौके पर तकरीर की गई तथा उर्स का कार्यक्रम किया गया।
वुधवार की रात कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर बी सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस, रामचंद्र  पटेल, अहमद खां प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस, दीपू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ने फीता काटकर किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि आर बी सिंह पटेल ने कहा कि कव्वाली के हर शब्द में एक ऐसी प्रेरणा छुपी हुई होती है जिससे कि मानव के हृदय पटल पर एक मानवीय एकता की प्रेरणा जागृत होती है कव्वालों ने राष्ट्रभक्ति व धार्मिक एकता की कव्वालियों से आमजन की वाह-वाह लूटी।
 कव्वालों ने क्षेत्र को अपनी कव्वाली से मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मोहतरमा साहिन सवा चिश्ती बिहार व आरिफ नाजा मुंबई ने क्षेत्र को अपनी कव्वाली से मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर मधुकर शाह बुन्देला चैयरमेन कटेरा, संजय खरे, आर के अहिरवार, कुलदीप पाठक, पुष्पेंद्र सिंह तेजपुरा, शौकत अली  बम्होरी सुहागी, बल्लन खरे कचनेव, इदरीश खान मऊरानीपुर, वहीद खान बम्होरी सुहागी, प्रताप सिंह यादव कचनेव, मनमोहन गुप्ता कचनेव, सलीम खान कचनेव, दुर्गा प्रसाद कचनेव, सानू खान, हबीब खान, देवेंद्र यादव, शेरखान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.