header

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण लिए भूमि पूजन हुआ

कटेरा (झाँसी) कस्बा कटेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव ने भूमि पूजन किया।
प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव ने बताया कि कस्बा में काफी समय से राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। अब अधिकृत भूमि पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए पं महेन्द्र पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। यह अस्पताल 24.42 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी। अस्पताल में मरीजों के लिए चार बेड की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस मौके पर अक्षय पांडये लुकमान्य, अरविन्द प्रताप सिंह इंजीनियर Up प्रोजेस्क कारपोरेशन लिमिटेड, श्यामजीत फार्मासिस्ट, शैलेन्द्र यादव, रामचरन कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, शेरू ठाकुर, संतोष कुशवाहा, ओमप्रकाश पाल, रामप्रकाश यादव, भूपेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.