header

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग

टहरौली (झांसी)-  तहसील टहरौली क्षेत्र अंतर्गत आज प्रातः तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में एक ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत टहरौली किला, टहरौली खास, बमनुआ, घुरैया, गढ़ी करगांव, नोटा, हाटी, ताई, सिलोरी, बिजना, खजराहा, लौंडी, बघेरा, गाता, रनयारा, झला, पसराई, तेंदुआ, धवारी, लुहरगांव, बसारी, बकायन, मढ़ा ढिलावली, रौरा, घाँघरी, बरबई, अतरसुआ आदि गांवों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। ज्ञापन में कहा गया है कि बुंदेलखंड का किसान पहले से ही अपनी खेती पर प्राकृतिक आपदाओं के प्रकोप झेलता आ रहा है, यहां रोजगार के अन्य अवसर न होने के कारण यहां की जनता खेती पर ही निर्भर रहती है। लेकिन ओलावृष्टि से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने शाशन, प्रशाशन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने बालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय, डॉ साहब सिंह मोना राजा बुंदेला, रविन्द्र रब्बी बिरथरे, आकाश आर्य, अबध बंकर, महेश बामोरिया, अजय बुंदेला गाता आदि शामिल हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.