header

ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट, प्लाट टू प्लाट किया जाय सर्वे

मऊरानीपुर (झांसी) जनपद के ग्रामीण अंचलों लगातार चार दिनों से हो रही बारिश ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। आज सुबह 8 बजे से तहसील मऊरानीपुर के ग्रामीण अंचलों में भयंकर ओलावृष्टि हुई जिसमें ब्लॉक बंगरा के कई गांव जिसमे इमिलिया, अमनपुरा, राजपुरा, चौकड़ी, पलरा, पचवारा, गेराहा में 100 ग्राम के ओले गिरे जिससे किसानों की चना, मटर, मसूर की फसलें संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई जिसमें किसान हताश निराश है।
सुबह किसानों ने फोन के माध्यम से उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार को ओलावृष्टि की जानकारी दी जिसकी सूचना पाकर तत्काल शिव नारायण सिंह परिहार किसानों के गांव पहुंचे खेतों में पहुंचकर उनकी पीड़ा सुनी किसानों ने बताया लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है लेकिन आज सुबह 8:00 बजे से भयंकर ओलावृष्टि हुई जिससे चना, मटर, मसूर, सरसों की फसल नष्ट हो गई है अभी तक कोई अधिकारी नही आया किसानों की ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव जी को दी गई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है किसानों के खेतों का सर्वे कराया जाएगा हर संभव शासन से मदद कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा लगातार चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने जनपद के किसानों को बर्बाद करने का काम कर दिया है आज सुबह 8:00 बजे भयंकर ओलावृष्टि ने ब्लॉक बंगरा ब्लॉक मऊरानीपुर के सैकड़ों गांव के किसानों की फसलों को बर्बाद व तबाह कर दिया है किसान हताश निराश है।
खरीफ की फसल भी किसानों की नष्ठ हुई थी जिसका अभी तक कई किसानों को मुआवजा नहीं आया यह प्राकृतिक मार दूसरी है जो रवि की फसल पर पड़ी है किसान पूरी तरह टूट चुका है हाड़ तोड़ मेहनत करके खाद की मारामारी से जूझता हुआ किसान ने इस बार भारी लागत लगाई थी और फसल भी अच्छी हो रही थी लेकिन प्राकृतिक मारने किसानों को फिर आज असहाय साबित कर दिया है किसान सरकार की ओर हाथ जोड़े खड़ा है कि सरकार तत्काल सर्वे करें और किसानों की मदद करें मौके पर सैकड़ों किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाई। इस मौके पर कौशलेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, गंभीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, रविशंकर पस्तोर, मुन्नालाल, भगवान सिंह, लालू प्रजापति, सत्येंद्र सिंह गौर, अंकित सिंह गौर, रोहित सिंह, मानवेंद्र सिंह, मुन्नीलाल आदिवासी, रानू नापित, संतराम नापित, तिजु कुशवाहा, अहमद खान इमिलिया, पंचम रायकवार इमिलिया, राजकुमार इमिलिया, धरमप्रकाश सैनी, अशोक कुमार पटवा, छन्दीलाल अहिरवार, दिनेश सिजारा, रामस्वरूप सिजारा, अशोक कुमार, घनश्याम उल्दन, प्रभादेवी उल्दन, राजबहादुर सिंह भदोरिया, बसोरे अहिरवार, जगदीश विश्वकर्मा, गोटीराम कुशवाहा, जयराम, लखनलाल कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राकेश विश्वकर्मा, हरि विश्वकर्मा, घनेन्द्र व्यास, सोनू व्यास, राजबहादुर सिंह, काशीराम अहिरवार, आशुतोष व्यास, नवाब सिंह, महेंद्र पाल सिंह, अमित सिंह, सज्जन सिंह, प्यारेलाल बेधड़क, किशोरी लाल यादव, बिहारी सिंह तोमर, नंदराम सिंह खंगार, हरिश्चंद्र मिश्रा, गजेंद्र यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.