header

उल्दन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाएं जाने की मांग


टहरौली (झांसी)- तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा उल्दन में स्वास्थ्य केन्द्र न होने के कारण  आस-पास के करीब 30-40 गांव के लोगों को बंगरा से मऊरानीपुर उपचार के लिये जाने को मजबूर होना पड़ता है। कई लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त न होने के कारण असमय मौत के शिकार भी हो गये है। बंगरा व मऊरानीपुर से करीब 30 कि.मी. दूर होने के कारण उल्दन में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रवासी जान गवाने से बच सकेंगे। क्षेत्र के 
श्यामसुंदर तिवारी (अध्यक्ष उल्दन किसान सेवा सहकारी समिति),
लाखन सिंह अस्ता (जिला मीडिया प्रभारी झाँसी) आदि ने स्वास्थ्य केन्द्र बनवाने की मांग की है।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.