header

टहरौली में क्रीड़ा स्थल का हुआ लोकार्पण

टहरौली (झांसी)- कस्वे में छव्वीस लाख इक्यावन हजार की लागत से निर्मित क्रीड़ा स्थल का लोकार्पण मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य व जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के द्वारा किया गया। तहसील स्तर पर कोई भी खेल का मैदान न होने के कारण युवाओं को काफी मायूस होना पड़ता था क्रीड़ा स्थल में आउट डोर व इंडोर जिम के साथ ही बालीबाल व बैडमिंटन कोर्ट भी बनाये गए है बच्चों के खेलने के लिए झूला सरक पट्टी आदि की भी व्यवस्था की गई है। क्रीड़ा स्थल पर योग करने की भी व्यवस्था की गई है विधायक विहारी लाल आर्य ने कहा कि योगी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है क्रीड़ा स्थल का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि तहसील टहरौली क्षेत्र के लिए जिला पंचायत से एक करोड़ सत्ताईस लाख रु की लागत से एक सौ तीन सड़के स्वीकृत की गई है 
इस अवसर पर व्लाक प्रमुख गुरसरांय पदमा पटेल उपजिलाधिकारी टहरौली राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जे पी गौतम, उपयक्त मनरेगा रामअवतार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय राहुल मिश्र, जितेंद्र पटेल, अमित जैन, नेपाल सिंह यादव, विनीत विश्वकर्मा, दरयाव सिंह, सुरेंद्र, महेंद्र कुमार, शिवप्रताप, उमाशंकर गुप्ता, वीरसिंह यादव, सुरेश जैन, दिनेश परिहार, रिंकू दीक्षित, आशीष उपाध्याय, रितेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा अध्यक्ष युवा विकास केंद्र ने किया।

रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.