header

वनखण्डी धाम में मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

कटेरा (झाँसी) कस्बा स्थित वनखण्डी धाम परिसर में वनखण्डी हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर आश्रम के गुरुजी राधागोविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता व निवर्तमान थानाध्यक्ष कटेरा स्वास्तिक द्विवेदी व थाना प्रभारी कटेरा सत्यप्रकाश शर्मा व दूर-दराज से आये लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का श्री गणेश आचार्य मुन्ना लाल शास्त्री व केशवदास जी ने भगवान गणेश का आव्हान कर व मंगल कलश स्थापित करते हुए विधि विधान से मंत्र उच्चारण करते हुए किया।
आश्रम के गुरुजी राधागोविंद पाण्डेय ने बताया कि बहुत दिनों के बाद वो शुभ घड़ी आयी है। 
वर्ष 1982 में भगवान वनखण्डी शमशान की जमीन से निकले थे। तबसे आज तक प्राचीन मंदिर में ही बिराजे है।
अब वो दिन दूर नहीं है बहुत जल्द ही वनखण्डी भगवान का भव्य मन्दिर निर्माण कराकर वनखण्डी हनुमान जी को स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर निवर्तमान थाना प्रभारी स्वास्तिक द्विवेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा, दद्दाजी महाराज चित्रकूट धाम, महेन्द्र सिंह झाँकरी, राजीव अग्रवाल मऊरानीपुर, कमलेश विलगैया झाँसी, देवेन्द्र विलगैया तालवेहत, गोपाल चऊदा हरपालपुर, वैदेही शरण तिवारी, रामगोपाल झाँसी, राजेश यादव नगरा, कैलाश कमरया झाँसी, संजय श्रीवास्तव, आलोक झाँसी, शिवकुमार नायक, निक्की श्रोतीय, उपेन्द्र बबेले, महेश कटैरया, रामदास राजपूत, आशीष सिंह गौर, प्रवीण अग्रवाल, अनिल वर्मा, तनु व्यास, छोटू उल्दन, छोटू अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अशोक वर्मा, अशोक मौर्य, डॉ संजय श्रीधर चंदेरा, प्रेम नारायण गोल्या, अक्षेन्द्र यादव गुढ़ा, राजेश यादव गुढ़ा, शेंकी यादव गुढ़ा, मौसम यादव गुढ़ा, रामचरन यादव कांडौर, अवध विहारी नायक, राहुल पाण्डेय, धर्मदीप पाण्डेय, भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू सहित दूर दराज से आये लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.