header

किसानों ने जिलाधिकारी को बताया बर्बाद हो गई उर्द एवं तिल की फसल

टहरौली (झांसी) किसान नेता एवं उल्दन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में ग्राम उल्दन, चडरउ धवारी, सतपुरा, दादपुरा एवं इमलिया के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि खरीफ की फसल में अत्यधिक बर्षात होने के कारण उर्द और तिल की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से फसल की छतिपूर्ती एवं बीमा राशि दिलाये जाने की मांग की है। जबकि मूंगफली की फसल में भी नुकसान होना शुरू हो गया है। किसानों ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज कर सर्वे कराने की मांग की है। 
उधर दिनेश सिंह टहरौली के नेतृत्व में भी किसानों ने उर्द तिल की बर्बाद फसल के मुआवजे, आवारा जानवरों की समस्या सहित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। श्याम सुंदर तिवारी ने बिजना लाल पहाड़िया से उल्दन तक सड़क दुरुस्त कराने की भी मांग की।
इस मौके पर श्याम सुंदर तिवारी अध्यक्ष उल्दन सहकारी समिति एवं किसान नेता, दिनेश सेंगर टहरौली, लखन सिंह, छक्की राम, अवधेस कुमार, रमेश सिंह, रघुनाथ नापित, कामता प्रसाद, राधाचरण, शेर खान, रामसेवक राजपूत, हरि प्रकाश पांचाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.