header

किसानों की खराब फसलों के सर्वे को लेकर किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

मऊरानीपुर (झाँसी)- किसान कांग्रेस ने आज किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जी से मांग की इस वर्ष असमय बारिश के चलते जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में किसानों की खरीफ़ की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई है तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाए जाने हेतु आज किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी झांसी के द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेजा गया।
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की और बताया के बुंदेलखंड जनपद झांसी लगभग 5 वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं व सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान बर्बाद है कर्जदार हो गया उपज अच्छी ना होने के कारण यहां का किसान कर्ज चुका पाने की हैसियत में नहीं है कर्ज बढ़ता जा रहा है आमदनी घटती जा रही है किसान इसी जद्दोजहद में आत्महत्या को मजबूर हैं यहां का किसान रात दिन अपने खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत करके अन्ना जानवरों से अपनी उपज को बचता बचाता हुआ रात दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहा है जान जोखिम में डाल रहा है फिर भी अपनी उपज नहीं बचा पा रहा है जैसे तैसे थोड़ी बहुत उपज होती है तो प्राकृतिक मार से फसल नष्ठ हो जाती है और किसान की कमर टूट जाती है। इस संकट की घड़ी में मजबूरन आज किसानों ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है की संपूर्ण जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों के किसानों की खेतों की फसलों का सर्वे कराकर 15 दिन के अंदर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए आज किसान इस आपदा के समय में सरकार की तरफ टकटकी लगाए खड़ा है कि सरकार मदद करें किसानों ने कहा अगर इस संकट की घड़ी में हमारी मदद नहीं होती है तो अगली फसल की तैयारी नहीं कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने आज क्षेत्र के किसानों की खराब हुई फसलों को लेकर सीडीओ के समक्ष पहुंचे और उड़द मूंग की फसल उनको दिखाई गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने माना कि किसानों का नुकसान हुआ है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे किया जाएगा। और जो क्षति हुई है वह किसानों की भरपाई शासन द्वारा की जाएगी मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा अगर सरकार किसानों के साथ हीला हवाली करती है तो फिर किसान कांग्रेस विशाल आंदोलन करेगी धरना प्रदर्शन ज्ञापन में उपस्थित किसान लोकेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग),सुमेर बरार बसरिया, संतोष कुमार कुआं गांव, कमल सिंह कंजामौजा, गजेंद्र यादव, प्यारेलाल बेधड़क, बैजनाथ पांचाल, बृजभूषण घाट कोटरा, नंदराम सिंह खंगार, सुरेश कुमार यादव बगरोंनी, कमलेश कुमार बरार, जवाहर लाल पटेल भदरवारा, रघुनंदन अरिमर्दनसिंह, प्रताप सिंह दांगी रतोसा, रमेशचंद्र ग्राम भकोरा, दीप नारायण कुशवाहा अक्सेव, तुलसीदास कुआंगांव, रामकिशन स्यवानी, योगेंद्र सिंह परिहार बरोरा, हरीशचंद्र मिश्रा सिजारी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.