header

पर्युषण पर्व पर जैनों ने मांगी उत्तम क्षमा

टहरौली ( झांसी ) जैन धर्म के पवित्र त्यौहार पर्युषण के आखरी दिन विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद 10 दिन का त्यौहार सम्पन्न किया गया। इन दस दिनों में जैनियों द्वारा व्रत रख कर 24 तीर्थंकरों की आराधना और पूजा की जाती है। पर्व के आखरी दिन अनंत चतुर्दशी के दिन जैनियों ने एक दूसरे से साल भर में हुए दुर्व्यवहार या गलत भाषा के उपयोग के लिये एक दूसरे से हाथ जोड़ कर माफी मांगी।
इस मौके पर सुदेश चंद्र जैन, पंचम लाल जैन, नीरज जैन, राजू जैन, राजेश जैन, अमित जैन प्रधान टहरौली, संजीव जैन, रजनीकांत जैन, रविन्द्र जैन, जय कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, चंद्रभान जैन, बालचंद्र जैन, देवीचंद जैन, पवन जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, बंटू जैन, प्रमोद जैन, पिंटू जैन, विजय जैन, प्रवीण जैन, अभिनव जैन, मनोज जैन, सुमित जैन, झगगु जैन, हार्दिक जैन, सार्थक जैन, हर्षित जैन, सक्षम जैन, रौनक जैन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.